रविवार, 6 जनवरी 2013

प्यारी लड़कियो

मनीषा पांडेय ने कुछ बिंदु कबाड़खाना ब्लॉग पर लिखे हैं।

ये दिलचस्प हैं और विचारणीय भी।

 

प्‍यारी लड़कियो!

लड़कियो!

1- अपने घरों से बाहर निकलो.

2- पब्लिक स्‍पेस पर कब्‍जा करो. यकीन करो, धरती की हर इंच जगह तुम्‍हारी है और तुम्‍हें कहीं भी जाने-होने-रहने-जीने से कोई रोक नहीं सकता.
 
3- जान लगाकर पढो, टॉप करो और अपना कॅरियर बनाओ. (करियर टॉप प्रायोरिटी पर रखो.)
 
4- अपने पैसे कमाओ, अपना घर बनाओ. अपना कमरा और अपना स्‍पेस.
 
5- एक गाडी खरीदो, दो पहिया या चार पहिया, कुछ भी चलेगा. और उस पर सवार होकर पूरे शहर ... में घूमो, दूर दराज के शहरों में भी. चाहो तो पूरे देश भर में.

6- अपनी जिंदगी की जिम्‍मेदारी अपने हाथों में लो. अपने फैसले खुद करो.
 
7- अमीर पति का ख्‍वाब छोड दो. अमीर पति से मिलने वाली सुविधाओं के साथ गुलामी भी आती है. ये पैकेज डील है. सिर्फ एक चीज नहीं मिलेगी.
 
8- प्रेम करो, अपना सेक्‍चुअल पार्टनर खुद अपनी मर्जी से चुनो.
 
9- किताबें पढो और अच्‍छा सिनेमा देखो. (प्‍लीज लड़कियों, सलमान खान को देखकर आहें भरना बंद करो.)
 
10- अपने कमाए पैसे जमा करो और उस पैसों से पूरी दुनिया घूमो. सुंदरवन के जंगलों और कन्‍याकुमारी के समुद्र तट पर अकेले जाओ. मेरी यकीन करो, अगर हम समझदार, बुद्धिमान और आत्‍मविश्‍वास से भरे हैं तो हमारे साथ कुछ नहीं होगा. और यदि कुछ बुरा हो भी गया तो इसका ये मतलब नहीं कि अगली बार हम सुंदरवन नहीं जाएंगे.
 
हम जो घरों से एक बार बाहर निकले हैं तो अब वहां लौटकर नहीं जाएंगे

4 टिप्‍पणियां:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

निःसंदेह ............ ये हुई बात

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

अमीर पति का ख्याल छोड़ दो अमीर पति से मिलने वाली सुविधाओं के साथ गुलामी भी आती है ! ये पैकेज डील है सिर्फ एक चीज़ नहीं मिलेगी ......
कडवी सच्चाई ! कुनैन से भी ज्यादा तीखी :((

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…



♥(¯`'•.¸(¯`•*♥♥*•¯)¸.•'´¯)♥
♥♥नव वर्ष मंगलमय हो !♥♥
♥(_¸.•'´(_•*♥♥*•_)`'• .¸_)♥




लड़कियों को दिशा निर्देश देते सारे बिंदु वाकई दिलचस्प और विचारणीय हैं ।
आदरणीय कुमार अम्‍बुज जी
आभार आपका !

... धन्यवाद मनीषा पांडेय जी को भी !


शुभकामनाओं सहित…
राजेन्द्र स्वर्णकार
◄▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼▲▼►

अजेय ने कहा…

बहुत बेहतर . यहलहजा , यह टोन और यह भाषा स्त्री का मनोबल बढ़ाने वाला है . खस कर उन स्त्रियों का जिन्हे इस की ज़रूरत है . शेयर कर रहा हूँ .